नव-बिहार समाचार।
विभिन्न दलों द्वारा 21 दिसंबर शनिवार को आयोजित भारत बंद के मद्देनज़र पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेल खंडों पर गाड़ियों के परिचालन की स्थिति इस प्रकार रही-
1.जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर बंद समर्थकों ने 7 -06 बजे गाड़ियों का परिचालन को रोक दिया जो 7:28 पर शुरू हो गया।
2. सुबह 7:30 बजे कमतौल और जोगियारा स्टेशनों के बीच देबली बंधौली हाल्ट पर लगभग 25 आदमियों की भीड़ ने 7.30 बजे गाड़ी संख्या 75207 को रोक दिया
3.इस्लामपुर स्टेशन पर सुबह 6.20 से 7.00 बजे तक गाड़ी संख्या 63325 इस्लामपुर पटना सवारी गाड़ी का परिचालन बाधित।
4. पावापुरी रोड एवं बिहारशरीफ स्टेशनों के बीच जी 34 ए पर गाड़ी संख्या 12391 का परिचालन 8.20 से बाधित। 8.56 पर गाड़ी बिहार शरीफ़ से रवाना।
5.जहानाबाद एवं टेहटा स्टेशनों के बीच मेहसी स्टेशन पर बंद समर्थकों द्वारा गाड़ी संख्या 63243 पर 8.30 बजे पत्थरबाजी, किसी के घायल होने की सूचना नहीं।
6.गया मुगलसराय के बीच भभुआ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 63296 को 7.05 से 7.13 तक लगभग50 बंद समर्थकों ने रोका।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें