यह जानकारी भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव के हवाले से राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग में नवगछिया से आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ है। (अंडर-14 वर्ष में) दिनकर कुमार अजीत कुमार व पुष्कर कुमार(अंडर-17 वर्ष में) सूरज कुमार व आशिष कुमार (अंडर-19 वर्ष में ) अंकित कुमार शर्मा,मुकुल कुमार व अभिनस कुमार शामिल है। श्री ज्ञानदेव ने बताया कि राज्य टीम का प्रशिक्षण 28 से 10 जनवरी तक पाटलिपुत्रा खेल परिसर कंकर बाग पटना में आयोजित हो रही है। राज्य टीम में चयनित होने पर नावगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक ई0 कुमार शैलेन्द्र,अध्यक्ष सह जिला परिषद राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह, कोषाध्यक्ष रितेश दुवे,उपाध्यक्ष,मो0 शमीम मुन्ना,संजय राय, भागलपुर वुड बॉल संघ के सचिव बबलू मोदी,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,राष्ट्रीय राकेश कुमार,चंद्रकांत चौधरी,कल्याण झा आदि ने शुभकामनाएं दी।
सोमवार, 30 दिसंबर 2019
राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में नवगछिया के 8 खिलाड़ी हुए चयनित
नवगछिया : आंध्रप्रदेश के नारायनपुरम में 13 से 16 जनवरी तक आयोजित 65 वीं राष्ट्रीय विद्यालय बालक-बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए भागलपुर जिले से नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसका चयन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के वार्षिक खेल कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्यस्तरीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता(बालक/बालक)का आयोजन बीते माह अररिया में बिहार विद्यालय टीम का चयन प्रतियोगिता के आधार पर हुआ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें