युवा जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने नवगछिया के युवा एवं कर्मठ नेता कुणाल कुमार गुप्ता को प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया है. प्रदेश सचिव का दायित्व मिलने पर कुणाल ने कहा कि पार्टी के प्रति वे सदैव सजग एवं कार्यशील रहे हैं. नयी जिम्मेदारी का निर्वहन बेहतर ढंग से करने का प्रयास करेंगे.
कुणाल को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर विश्व हिंदू परिषद के नवगछिया जिलाध्यक्ष प्रवीण भगत, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद रजा, कुमार मिलन सागर, अजीत कुमार पटेल, पुलकित मंडल, गौतम यादव, अजय चौधरी, प्रिंस पटेल, विवेक गुप्ता, लालू गुप्ता, ललित गुप्ता, रवि गुप्ता, मुरारी मंडल, सोनम शेखर, हुलाश, वंदना देवी, बबलू राय, चंदन राय, विमलदेव राय, हिमांशु भगत इत्यादि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें