नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नागरिकता संशोधन बिल एवं एनआरसी के विरोध में शनिवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया है। जिसे लेकर राजद द्वारा शुक्रवार की संध्या नवगछिया में मशाल जुलूस निकाला गया। जिसका नेतृत्व अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय मंडल, वरिष्ठ नेता शैलेश यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने किया। सैकड़ो लोग ने इस जुलूस में शिरकत की।
यह मशाल जुलूस नवगछिया स्थित राजद कार्यालय से निकलकर नगर पंचायत कार्यालय होते हुए रेलवे स्टेशन गोलंबर परिसर तक पहुंचकर नुक्कड़ सभा के आयोजन के बाद खत्म हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं नीतीश सरकार के विरोध में नारे लगाए गए। जुलूस में उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान की रक्षा की मांग करते हुए नजर आए। साथ ही प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री से इस्तीफा की मांग की। कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार द्वारा संविधान के साथ छेड़छाड़ को असंवैधानिक बताया।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय मंडल व वरिष्ठ नेता शैलेश यादव ने कहा कि यह काला कानून जनविरोधी है। जिसका राजद मरते दम तक विरोध करता रहेगा। वहीं राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान एवं बांग्लादेश से आए हुए प्रवासियों को नागरिकता देना संविधान से पूर्णतया गलत है। इससे मुसलमानों को वंचित रखना एक काला कानून है। युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव तनवीर बाबा ने कहा कि सीएए एवं एनआरसी न सिर्फ अल्पसंख्यक विरोधी है बल्कि देश विरोधी भी है। उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान से छेड़छाड़ मंजूर नहीं। आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा बनाए संविधान में सभी धर्मों को समान दर्जा दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी एवं अमित शाह मिलकर देश मे अफरातफरी का माहौल पैदा करना चाहते हैं।
सभा मे उपस्थित लोगों ने किसी भी तरह एनआरसी नहीं कराने की शपथ ली। इस मौके पर मुफ्ती अब्दुल गफूर, शिक्षाविद श्यान जमा, कमरुज्जमा, मौलाना अख्तर हुसैन, इस्माइलपुर के प्रखंड अध्यक्ष बबलू यादव, गौरी शंकर यादव, दिलीप यादव, युवा राजद के जिला अध्यक्ष विभूति भूषण, उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर झा, युवा महासचिव मुन्ना कुमार, कुंदन कुमार, अधिवक्ता हिमांशु यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद एजाज, फिरोज आलम, शालू यादव, नीरज यादव, खगेश यादव, भिखो यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें