नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पिछले कई दिनों से चल रही शीत लहर के साथ कनकनी भरी ठंड को देखते हुए नवगछिया नगर पंचायत के द्वारा नगर क्षेत्र के कई सार्वजनिक स्थलों पर तथा नगर भाजपा द्वारा प्रोफेसर कॉलोनी के महादलित टोला में शनिवार को अलाव की व्यवस्था की गई। नगर पंचायत द्वारा नगर के अनुमंडल अस्पताल, नवगछिया स्टेशन, महराज जी चौक, वैशाली चौक, गौशाला रोड सहित अन्य स्थानों पर ठंड को देखते हुए अलाव जलाया गया।
इस दौरान नवगछिया स्टेशन चौक पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सह समाज सेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, विनोद भगत, विवेकानंद सिंह, मुन्ना भगत, भानु महतो सहित अन्य कई पार्षद मौजूद थे। अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने बताया कि जब तक शीतलहर चलेगी नगर पंचायत के द्वारा इन स्थलों पर अलाव की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावे जहां भी अलाव की व्यवस्था करने की आवश्यकता होगी वहां पर अलाव जलवाया जाएगा।
नवगछिया नगर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित महादलित टोला में कपकपाती ठंड को देखते हुए नगर भाजपा नवगछिया के द्वारा नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल के नेतृत्व में अलाव जलाया गया। साथ ही साथ नगर अध्यक्ष ने कहा कि आगे भी शीतलहर को देखते हुए नगर भाजपा के तरफ से अलाव की व्यवस्था की जाऐगी। इस मौके पर भाजपा नेता रामसेवक भगत, गोपाल ताती, प्रवेश कुमार यादव, प्रेम जयसवाल, राजीव कुशवाहा, रंजीत शाह, जेम्स फाइटर, अभिनंदन यादव, मुकेश गुप्ता, नईम अख्तर, राकेश साह समेत सभी कार्यकर्ता एवं आम लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें