स्थाई बाइपास के फ्लाईओवर के पास सुबह पांच बजे दो वाहनों के खराब होने से आवागमन बाधित हो गया। इससे नवगछिया से जगदीशपुर तक लंबा जाम लग गया। सुबह नौ बजे दोनों ट्रकों को किनारे कर परिचालन शुरू कराया गया। इस बीच सेतु पर ओवरटेक के कारण एक घंटे तक फिर जाम लग गया। ग्यारह बजे के बाद परिचालन शुरू हुआ। शाम तक जाम से जूझते रहे लोग।
दोपहर दो बजे के बाद सेतु पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ, लेकिन ट्रक चालकों के आगे निकलने की होड़ में शाम पांच बजे फिर जाम लग गया। दरअसल, आगे निकलने को लेकर सेतु पर दो ट्रक चालकों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके कारण सेतु पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया। जगदीशपुर से नवगछिया एनएच-31 तक और जीरोमाइल से घोघा के बीच जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालकों को समझा-बुझाकर शांत कराया। रात साढ़े आठ बजे तक पुलिस जाम हटाने का प्रयास कर रही थी। जाम की वजह से शीतलहर में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही।
गंगा ब्रिज टीओपी प्रभारी बबलू कुमार के अनुसार दो ट्रकों के खराब होने के कारण सुबह सेतु पर जाम लग गया था। शाम में आगे निकलने को लेकर दो ट्रक चालक भिड़ गए। इसके कारण फिर जाम लग गया। वन-वे कर वाहनों का परिचालन कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें