भागलपुर: पुलिस जिला नवगछिया के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवान पेट्रोल पंप के पश्चिमी दिशा में रविवार की रात लगभग 11:30 बजे एशियन पेंट से लदी पिकअप और अज्ञात ट्रक के टक्कर में पिकअप चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि अज्ञात ट्रक का चालक ट्रक के साथ भागने में सफल रहा। मृतक चालक नाथनगर थाना क्षेत्र का भतोरिया निवासी धर्मराज कुमार है ।
घटना स्थल से स्थानीय लोगों की सूचना पर भवनीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, अनि गणेश सिंह दल बल के साथ पहुंचे। चालक का शव पिकअप के स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंसा हुआ था। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने चालक का शव बाहर निकाला तथा परिजनों को मोबाइल पर सूचना दी।
स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार चालक ने एशियन पेंट भागलपुर में लोड किया था और वह पिकअप लेकर सहरसा जा रहा था इसी क्रम में खगड़िया के ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने लापरवाही पूर्वक परिचालन करते हुए पिक अप को सीधी टक्कर दे दी। देर रात भवानीपुर ओपी पुलिस अज्ञात ट्रक का पता लगाने के लिए आसपास के थानों को अलर्ट भी किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को ज़ब्त कर लिया है तो दूसरी तरफ मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें