घटना के संदर्भ में जैन फर्टिलाइजर एजेंसी भागलपुर के संचालक हरिओम शंकर सहाय ने नवगछिया थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि गुरुवार की रात गोदाम का ताला बंद कर कर्मचारी घर चले गए। इसी बीच चोरों ने गोदाम का शटर तोड़कर ट्रैक्टर को अंदर ले गए और करीब गोदाम में रखे पीपीएल डीएपी खाद की 400 बोरे उड़ा लिए।
नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस जल्द ही इस घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें