शनिवार, 11 जनवरी 2020
नवगछिया बाजार के नगरीय फुटपाथ विक्रेता को मिला पहचान पत्र
नवगछिया| स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को नगर विकास विभाग की राष्ट्रीय नगरीय आजीविका मिशन के तहत दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत फुटपाथ विक्रेताओं को पहचान पत्र निर्गत किया गया। इस अभियान के तहत नवगछिया बाजार के नगरीय फुटपाथ विक्रेता को कार्यपालक पदाधिकारी संजीव सुमन, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव सहित पार्षद ने 186 फुटपाथ विक्रेताओं को पहचान-पत्र दिया। इस दौरान नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि जल्द ही नगर पंचायत की ओर से वेंडिंग जोन का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर नगर मिशन प्रबंधक रंजीत कुमार, संदीप सोनी, पार्षद मुन्ना भगत, मदन शर्मा, अजय यादव, संजीव कुमार, सुशीला देवी, चम्पा कुमारी, लालमणि देवी, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश राणा, सूरज कुमार, विवेकानंद मंडल, राजकुमार मंडल व अन्य पार्षद उपस्थिति थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें