जानकारी के अनुसार 8 दिसंबर को नवगछिया एसडीओ के निर्देश पर एनएच-31 पर अभियान चलाकर पुलिस ने 60 ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया था। इसमें से 50 ट्रकों को रंगरा ओपी प्रभारी ने बिना किसी आदेश के छोड़ दिया था। जुर्माना के लिए केवल 10 ट्रकों की सूची एसडीओ मुकेश कुमार को सौंपी थी। ट्रक ऑनर एसोसिएशन की शिकायत पर एसपी निधि रानी ने नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती व एसडीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी।
एसपी ने बताया कि एसडीओ व एसडीपीओ ने मंगलवार शाम जांच रिपोर्ट सौंपी। जिसमें रंगरा ओपी प्रभारी राजकुमार सिंह व एसआई रामाशंकर सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें