बताते चलें कि नगर पंचायत नवगछिया के उपाध्यक्ष अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव सहित कुख्यात अपराधी भवानीपुर निवासी कुमोदी यादव एवं पकरा निवासी पूर्व प्रमुख मनकेश्वर सिंह पर नवगछिया थाना में एक पार्षद के अपहरण करने और क्षेत्र में अराजक स्थिति उत्पन्न करने तथा विधि व्यवस्था को प्रभावित करने की प्राथमिकी पुलिस अधिकारी के बयान पर दर्ज की गई है।
नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया है कि इन लोगो की गतिविधि से क्षेत्र में लोग डरे सहमे है इसलिए इसके विरुद्ध शिकायत करने से भी डरते हैं। मालूम हो कि नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड 20 के पार्षद दीपक भगत उर्फ गुड्डू भगत के अपहरण हो जाने और एक घंटे बाद ही दीपक की बरामदगी होने की बात सामने आई। पार्षद के अपहरण होने की बात सामने आते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी। पार्षद दीपक भगत की पत्नी नवगछिया थाना पहुंच कर पुलिस को स्पष्ट कहा था कि उनके पति को अपहरण नवगछिया नगर पंचायत के नगर उपाध्यक्ष टीएन यादव ने कर लिया है।
मामले की गंभीरता को देखते ही नवगछिया एसपी एवं एसडीपीओ के निर्देश पर नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कार्रवाई करते हुए टीएन यादव के घर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने टीएन यादव की पत्नी व मां को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। टीएन की पत्नी एवं मां को हिरासत में लिए जाने के एक घंटे बाद दीपक भगत नवगछिया थाना पहुचे। इसके बाद दीपक भगत ने पुलिस को लिखित दिया कि वह टीएन यादव के साथ नगर पंचायत कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद अपनी स्वेक्छा से कटिहार जा रहा था। उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने टीएन यादव की पत्नी एवं मां को छोड़ दिया।
इधर बात सामने आ रही है कि इन दिनों नगर पंचायत नवगछिया में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर राजनीति चरम पर है। इसी क्रम में दीपक भगत से जुड़ा यह नाटकीय घटनाक्रम भी सामने आया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें