नवगछिया। नगर के राष्ट्रीय जनता दल समर्थकों ने युवा नेता शैलेश यादव व अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय मंडल की अगुवाई में एनडीए सरकार द्वारा बनाये गए सीएए और एनआरसी जैसे काला कानून के खिलाफ बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जूलूस निकालकर उसका अंतिम संस्कार किया।
अंतिम संस्कार से पहले वैशाली चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए नेता शैलेश यादव ने कहा कि एनडीए सरकार ने सीएए और एनआरसी जैसे काला कानून की आड़ में देश की एकता और अखंडता को समाप्त करने की साजिश कर रही है। अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय मंडल व आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि एनडीए की इस लोकतंत्र विरोधी सरकार ने देश की मूलभावना के खिलाफ जाकर सीएए और एनआरसी जैसा कानून बनाया है। जिसका राष्ट्रीय जनता दल परिवार पुरजोर विरोध करते हुए सर्व धर्म एकता की मांग करता है।
वहीं जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि अगर नीतीश कुमार का बिहार में एनआरसी को लागू नहीं करने का इरादा है। तो उन्हें तत्काल प्रभाव से एनपीआर तैयार करने का आदेश रद्द करना चाहिए। जब तक कि सीएए का असंवैधानिक काला कानून निरस्त न हो जाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी, बात नहीं काम करिए।
राजद समर्थकों द्वारा पीएम और सीएम का अर्थी लेकर नगर भ्रमण करते हुए वैशाली चौक पर पुतला दहन किया गया। इस दरम्यान राजद कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडा और बैनर लेकर सीएए वापस लो, मोदी-नीतीश हाय-हाय, दो हजार बीस हटाओ नीतीश, और इस निकम्मी सरकार को गद्दी से उतार दो जैसे नारे लगाकर विरोध प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में युवा नेता शैलेश यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय मंडल, आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, अधिवक्ता हिमांशु यादव, शालू यादव, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, इस्माईलपुर प्रखंड अध्यक्ष बबलू यादव, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, युवा जिला अध्यक्ष विभूति भूषण, युवा के प्रधान महासचिव तनवीर बाबा, उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर झा, युवा नेता मेहीं दास, दिलीप यादव, खगेश यादव, प्रिंस कुमार, मुन्ना कुमार, सुजीत मंडल सहित सैकड़ों समर्थकों ने सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें