नव-बिहार समाचार। पुलिस जिला नवगछिया के परबत्ता थाने की पुलिस ने यूकाे बैंक तुलसीपुर जमुनिया शाखा के दाे लाेन डिफाल्टर कपिलदेव यादव व महेंद्र प्रसाद यादव काे उनके अावास से गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी यूकाे बैंक के ऋण वसूली विभाग ने दी। दाेनाें पर दायर नीलामवाद में जारी वारंट पर कार्रवाई की गई है।
यूकाे बैंक के पैनल वकील रंजीत कुमार गुप्ता ने बैंक प्रबंधन काे बताया गया कि लाेन काे अदा नहीं करने वाले पर वारंट जारी किया गया है। नवगछिया में यूकाे बैंक की विभिन्न शाखाअाें से संबंधित 600 से अधिक डिफाल्टराें पर वारंट जारी किया गया है। अंचल कार्यालय के वसूली अधिकारी ने बताया कि भागलपुर व बांका के नीलाम पत्र पदाधिकारी ने 2500 से अधिक वारंट जारी किया है। जिनकी गिरफ्तारी नहीं हाे पा रही है, वहां पदाधिकारी उनकी चल अचल संपत्तियाें की कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रहे हैं। अाठ फरवरी काे अायाेजित राष्ट्रीय लाेक अदालत के लिए सभी शाखाअाें में 28 जनवरी से सात फरवरी के बीच प्री एनएलए शिविर अायाेजित कर सभी एनपीए धारकाें काे समझाैता के तहत ऋण मुक्त हाेने का अवसर प्रदान कर रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें