नवगछिया। बिहार के सिवान जिला निवासी लाफिंग बुद्धा के नाम से मशहूर बाबा नागेश्वर दास ने गुरुवार को अनुमंडल कारा नवगछिया के कैदियों को खूब हंसाया। इस दौरान कैदियों ने भी जमकर ठहाके लगाए। इसके साथ ही कैदियों को कई ज्ञानवर्धक और मोटिवेशनल बातें भी बताई गई। इस क्रम में सभी कैदियों ने कहा कि आज लगता है कि हम जेल में नहीं अपने घरों में हैं। साथ ही इस तरह का कार्यक्रम फिर कराने की मांग भी की।
इस हंसी और ठहाके कार्यक्रम की नवगछिया जेल अधीक्षक ओम प्रकाश शांतिभूषण ने भी तारीफ करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मिथिलेश मिश्र महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं निरिक्षणालय पटना के दिशा निर्देश के आलोक में बिहार की सभी जेलों में चलाया जा रहा है। वहीं बाबा नागेश्वर दास ने कहा कि आज लोगों के जीवन से हंसी का समाप्त होना ही अवसाद का मुख्य कारण है, जीवन में हंसी बहुत जरुरी है। मौके पर लगभग 145 कैदी और सभी कारा कर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें