पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि रेंज के भागलपुर, बांका और नवगछिया में क्राइम कंट्रोल करना नये साल की प्राथमिकता होगी। पुलिस और पब्लिक के बीच संबंध बेहतर बनाया जाएगा। गंभीर कांडों की वैज्ञानिक और बेहतर तरीके से जांच कराई जाएगी। कार्यालय में लोगों की पहले की तरह समस्याएं सुनी जाएगी। हर हाल में पब्लिक से बेतहर संबंध स्थापित किया जाएगा। भागलपुर में जाम की समस्या पर डीआईजी ने कहा कि जाम के कारणों का पता नहीं है लेकिन अधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस की योजना के बारे में जानकारी लेकर समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा।
डीआईजी ने कहा कि भागलपुर को पहले से जानते हैं लेकिन बांका और नवगछिया की भौगोलिक स्थिति की जानकारी नहीं है। डीआईजी सुजीत कुमार वर्ष 2008 में भागलपुर में ही प्रशिक्षु एसपी के रूप में कार्यरत थे। इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी एसके. सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, डीएसपी विधि व्यवस्था नेशार अहमद शाह और सार्जेंट मेजर रामइकबाल प्रसाद यादव समेत कार्यालय के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें