नवगछिया, (NNN)। भागलपुर जिले के नवगछिया नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर पिछले कई दिनों से डब्लू यादव और टीएन यादव में ठन सी गई है। जिसे लेकर मंगलवार 28 जनवरी को 8 पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक बुलाने का एक आवेदन नगर पंचायत में दिया गया। उक्त आवेदन के आलोक में 5 फरवरी को बैठक होगी। डब्लू यादव मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी के पति हैं और टीएन यादव नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद हैं।
टीएन की चाची वार्ड नंबर चार की पार्षद सुनिता देवी ने मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर बैठक बुलाने की मांग की है। इसके लिए नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, एसडीओ और नगर विकास विभाग के उप सचिव को पत्र दिया गया है। पत्र में वार्ड एक के पार्षद नागेश्वर सिंह, वार्ड दो के पार्षद माहिल सिंह, वार्ड सात की पार्षद बी मंजी खातून, वार्ड नौ की पार्षद गीता देवी और वार्ड पंद्रह की पार्षद सिमिया देवी, वार्ड 16 के पार्षद अजय कुमार तथा वार्ड 21 के पार्षद सह उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव सहित आठ पार्षदों के हस्ताक्षर हैं।
पत्र में कहा गया है कि मुख्य पार्षद मनमाने तरीके से कार्य करती हैं। अधिकांश वार्ड में मुख्य पार्षद के पति डब्लू यादव ही योजना कार्य में संवदेक बने हैं। वार्डो में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराया जाता है। नगर पंचायत में आई डस्टबिन का सही से वितरण नहीं किया गया। बाल्टी खरीद में गबन हुआ है।
इधर, मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी ने बताया कि अविश्वास के लिए बैठक बुलाने की मांग को लेकर नवगछिया नगर पंचायत कार्यालय को पत्र प्राप्त हुआ है। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर बोर्ड की बैठक 5 फरवरी को होगी।
बता दें कि इस मामले को लेकर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद टीएन यादव पर एक वार्ड पार्षद दीपक कुमार के अपहरण का मामला पुलिस दर्ज कर चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें