नवगछिया, एनएनएन। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तीन से 13 फरवरी तक इंटर की परीक्षा आयोजित की गयी है, जिसमें राज्य के कुल 12 लाख 5 हजार 390 परीक्षार्थी भाग लेंगे। प्रदेश के 1283 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। नवगछिया में कुल 5 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्र छात्राओं के हैं। परीक्षा में ओएमआर सीट पर परीक्षार्थियों की तस्वीर भी होगी।
नवगछिया में इस परीक्षा के लिए जीबी कॉलेज में 1083, बनारसीलाल सर्राफ कॉलेज में 925, मदन अहल्या महिला कॉलेज में 1009 और इंटर स्तरीय विद्यालय में 835 तथा बाल भारती विद्यालय में 438 छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां विज्ञान के लिए 895, कला के लिए 3293 और वाणिज्य के लिए 102 कुल 4290 छात्रायें परीक्षा देंगी।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि परीक्षा में सभी जिलों में दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक तैनात रहेंगे और परीक्षार्थियों का 2 बार फिसकिंग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक हर हाल में परीक्षाकेंद्र पहुंचना होगा। तय समय सीमा के बाद पहुंचनेवाले परीक्षार्थियो को परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें