नवगछिया। स्थानीय श्रीगोपाल गोशाला परिसर में जदयू कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सम्पन्न हो गया। जिसकी अध्यक्षता गोपालपुर विधानसभा प्रभारी अमर सिंह ने की। वहीं संचालन मीडिया प्रभारी रवि कुमार ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में ही विकसित बिहार का सपना साकार होगा।
मास्टर ट्रेनर चंद्रभूषण राय, प्रकाश मंडल, जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह और सुबोध चौहान ने सरकार की नीतियों, सिद्धांतों, जनकल्याणकारी योजनाओं और सामजिक सरोकार के मुद्दों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। मौके पर गुलशन मंडल, मुरारी मंडल, साकेत बिहारी, चंद्रिका मंडल, ललन महतो, अनिल पटेल, मुन्ना जायसवाल, सुबोध साह, शमीम मुन्ना, रंजीत मंडल, रागिनी देवी, उमेश चंद्र पटेल, नीरा कुमारी, उमा देवी, अंजनी सिंह, अशोक कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, सोनू जायसवाल, पारस नाथ साहू, प्रेमलाल दास, नवीन कुमार निश्चल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के दीपक कुमार, ज्ञानसक सिंह आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें