नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने सोमवार को कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सीता भगत की अध्यक्षता में हरनाथचक गांव में नशा उन्मूलन संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी ने तम्बाकू, गुटखा और शराब से दूर रहने का संदेश ग्रामीणों को दिया। वहीं छात्रा पूजा कुमारी, अर्चना कुमारी, स्मृति कुमारी इत्यादि ने नशीले पदार्थ के सेवन पर रोक लगाने का आग्रह ग्रामीणों से किया।
कार्यक्रम संचालक अरुण कुमार ने नशा से उत्पन्न बीमारियों की जानकारी दी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन वार्ड सदस्य प्रेमा देवी ने किया। जहां ग्रामीण महिला और पुरूष भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें