नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)।
पुलिस जिला नवगछिया के अंतर्गत कार्यरत लगभग 225 चौकीदारों के तीन माह से बकाये वेतन भुगतान को लेकर अगर कोई समाधान नहीं हुआ तो इन चौकीदारों के घरों में इस होली के दौरान नहीं पक सकेंगे पकवान। केवल वेतन पर ही आधारित रहने के कारण पकवान पकने की बात तो दूर रही, अब इनके यहां खाने के लाले भी पड़ने वाले हैं। साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होने वाली है।
बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के पुलिस जिला नवगछिया के अध्यक्ष अनूप लाल पासवान, सचिव अमित कुमार और कोषाध्यक्ष सुबोध पासवान ने बताया कि पिछले नवंबर माह से अब तक का तीन माह का वेतन नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति काफी गड़बड़ा गई है।घर में विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की शिक्षा भी बाधित होने लगी है। भुखमरी के कगार पर जीवन व्यतीत करने पर आमादा हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार इन चौकीदारों का वेतन पहले सीओ और जिला पदाधिकारी के माध्यम से हुआ करता था। लेकिन अब बिहार सरकार के नए निर्णय के अनुसार एसपी स्तर से वेतन भुगतान होना है। जबकि नवगछिया में भी एसपी पदस्थापित है। बावजूद इसके नवगछिया पुलिस जिला के चौकीदारों का वेतन भागलपुर एसएसपी के स्तर से होने की बात बताई जा रही है। जहां अब तक इसकी प्रक्रिया पूरी भी नहीं हो पाई है। अगर यही स्थिति बरकरार रही तो 9 मार्च की इस होली जैसे महान त्यौहार पर इनके घरों में पकवान नहीं पक सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें