एक साल से रची जा रही साजिश से अनभिज्ञ था पप्पू मंडल
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत नगर पंचायत नवगछिया के वार्ड नंबर 23 में नयाटोला स्थित पानी एवं हार्डवेयर व्यवसायी चंद्रशेखर कुमार उर्फ पप्पू मंडल (40) की सरे शाम घर के दरवाजे पर ही पत्नी के सामने
गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का कारण एक पड़ोसी से पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजकपूर कुशवाहा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में लग गये।
इस मिलनसार और मृदुभाषी व्यवसायी की सरे आम और सरे शाम हत्या की घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। लोग पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए लाश ले जाने नहीं दे रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। जिन्होंने पास लगे सीसीटीवी फुटेज का भी जायजा लिया। जिसमें दो नकाबपोश अपराधी नजर आ रहे हैं, दोनों अपराधियों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। लोगों ने पुलिस को शव उठाने से भी मना कर दिया। वे लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उधर आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर पर तोड़फोड़ भी शुरू कर दी थी। जहां मौके पर पहुंची नवगछिया एसपी निधी रानी ने लोगों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भिजवाया। वहीं एसपी के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी भी शुरू कर दी। घटनास्थल पर डीएसपी मुख्यालय असरार अहमद के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस कैम्प कर रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें