नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के आदर्श थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर पकरा मोड़ के समीप पकरा निवासी किसान देव पूजन भारती उर्फ छोटे सिंह (पिता फुलेना सिंह) की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। बताते चलें कि इसी छोटे सिंह के घर पर कुछ दिनों पहले ही गोलीबारी की घटना भी हुई थी।
देव पूजन भारती इलाके के बड़े किसान थे। वे अपनी बुलेट में पेट्रोल डलवाने के लिए गांव से निकलकर तेतरी स्थित पेट्रोल पंप गए थे। इसी क्रम में लौटने के दौरान बाइक सवार हमलावरों ने उनका पीछा किया। यह देख किसान बुलेट छोड़कर भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने किसान को घेरकर सीने में ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी, जिससे किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी बताई जाती है। नवगछिया पुलिस समेत एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने घटना का जायजा लिया। एसपी निधि रानी ने कहा कि देव पूजन भारती के परिजनों ने अभी तक फर्द बयान लिखकर नहीं दिया है। लिखित बयान आने के पश्चात मामला दर्ज किया जाएगा। जिलाधिकारी के आदेश पर रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें