नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पूर्वमध्य रेल के मॉडल स्टेशन नवगछिया में शुक्रवार को दिनदहाड़े दस बजे पार्किंग एरिया में एक युवक ने नशे की हालत में हंगामा करते हुए चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। जिससे स्कूल से बच्चे को छोड़ कर लौट रहे नया टोला निवासी 21 वर्षीय अमन कुमार का गला कट गया।
स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक कन्हैया कुमार की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया। इसके बाद आक्रोशित लोग जीआरपी थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को सारी जानकारी दी तथा उचित सजा देने की मांग की। इस पर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने सही न्याय का आश्वासन भी दिया। आरोपी युवक के पास से एक बड़ा चाकू और एक चैन भी बरामद की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें