नव-बिहार समाचार, नवगछिया। संत गुरु रविदास की 643वीं जयंती के उपलक्ष्य पर अनुमंडल के पहाड़पुर बड़ी पैकान्त ग्राम में रविवार की सुबह रविदास सामाज के सैकड़ों लोगों द्वारा प्रभात फेरी कराई गई।ततपश्चात जन्मोत्सव व सत्संग का आयोजन किया गया। मुख्य प्रवचन कर्ता बरूण साहेब ने कहा कि सन्तमत में ढलना ही मानवता हैं। वही मौके पर कटिहार से आयी हुई छवि झा व भक्ति भारद्वाज ने संयुक्त रूप से कहा कि मीराबाई संत गुरु रविदास के जरिये ईश्वर को पा लिये, अर्थात संत के बिना ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती हैं। मुख्य अतिथि सन ऑफ रैदासा व छात्र जदयू के प्रदेश सचिव अजय रविदास ने कहा कि संत रविदास घोर गरीबी को झेलते हुए, रोज एक जोड़ी जूता दान किया करते थे। सच्चे रोजगार कर्ता यही पहचान हैं।
विशिष्ट अतिथि छात्र जदयू के नवगछिया जिला अध्यक्ष नवीन निच्छल, भवानीपुर पंसस रमेश कुमार, जे पी कॉलेज छात्र जदयू अध्यक्ष अजित कुमार मंच संचालन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अजय रविदास, नवीन निच्छल, रमेश, यमुना दास, भूषि दास सरपंच ने फीता काटकर कर किया।
स्वागत गीत उच्च माध्यमिक विद्यालय व जे पी कॉलेज नारायणपुर के छात्रा क्रांति कुमारी, शांति कुमारी, अनिता कुमारी ने गाई। मौके पर नीलेश रविदास, दीपक रविदास, सुमन रजक, पूनम सिंह, खोको दास, गनौरी दास, कृति नारायण दास, अशोक, चितरंजन , चंदशेखर दास, शंकर दास, संजीव, पिंटू, दिलकश, सुमित, सुबोध, दिलीप, शैलेश, सुलोचना देवी, पिंकी देवी, सैकड़ों लोगों मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें