नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत आदर्श थाना क्षेत्र के उजानी गांव से सटे बांध के समीप गुरुवार को नदी में बोरे में बंद 25 वर्षीय एक अज्ञात महिला की लाश बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार उक्त महिला की लाश को पानी से बाहर निकालने पर देखा गया कि चेक कुर्ती और ब्लू रंग का लेगिंस पहने हुए थी। जिसका चेहरा और शरीर कई जगहों पर सफेद हो गया था। नवगछिया पुलिस ने उक्त लाश को पानी से निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।
नदी किनारे से बरामद हुई बोरे में बंद अज्ञात महिला की लाश की पहचान नहीं होना इस मामले में भारी संदेह पैदा कर रहा है। जो ऑनर किलिंग की शिकार हुई होगी। इसका खुलासा तो विस्तृत पोस्टमार्टम के बाद ही संभव हो सकेगा। बहरहाल अनुमंडलीय अस्पताल ने इस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है। उधर पुलिस भी मामले के तहकीकात में लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें