भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर विभिन्न विषयों में कार्यरत 17 अतिथि व्याख्याताओं की सेवा समाप्त कर दी है। इनमें सबसे ज्यादा राजनीति विज्ञान एवं हिदी के शिक्षक शामिल हैं। टीएनबी कॉलेज से एक उर्दू गेस्ट फैकल्टी को भी हटाया गया है।
बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों की पोस्टिंग के बाद स्वीकृत पद से अधिक अतिथि शिक्षकों की संख्या हो गई थी, जबकि स्वीकृत पद पर कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए ही सरकार ने अनुदान जारी करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्देश को आधार मानते हुए रजिस्ट्रार कर्नल अरुण कुमार सिंह ने 17 शिक्षकों की सेवा समाप्त किए जाने की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है।
इन शिक्षकों की समाप्त हुई सेवा
विवि के पीआरओ डॉ. शंभु दत्त झा ने कहा कि जीबी कॉलेज के कृष्ण कुमार पासवान और प्रभात कुमार, मुरारका कॉलेज के नवीन कुमार पासवान, सबौर कॉलेज की सुनीता श्रीवास्तव, राकेश कुमार झा और रविंद्र कुमार, कहलगाव एसएसवी कॉलेज के दीपक कुमार और अमरेंद्र कुमार अंजन, बाका पीबीएस कॉलेज के मती कात सिंह और राजीव रंजन, मदन अहिल्या कॉलेज नवगछिया की अमृता कुमारी, बीएन कॉलेज भागलपुर के रमाकात पाडे और संगीता कुमारी जेपी कॉलेज नारायणपुर के मनोहर कुमार यादव, टीएनबी लॉ कॉलेज के नीरज कुमार मिश्रा और मारवाड़ी कॉलेज के मंजीत कुमार सिंह को भी तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया गया है। वहीं, टीएनबी कॉलेज में सेवा दे रहे उर्दू के अतिथि शिक्षक डॉ. वसी हैदर को भी सेवा मुक्त कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें