नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में कुल 41 टेंपो और चार ई रिक्शा को जब्त किया है। इन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि नवगछिया थाना क्षेत्र में 16 टेंपो, दो ई रिक्शा, खरीक में 11 टेंपो, एक ई-रिक्शा और विहपुर में पांच टेम्पो जब्त किए गए हैं। जब्त वाहन चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र में आठ टेंपो और एक ई-रिक्शा को जब्त किया गया है। जबकि गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक टेंपो को जब्त किया गया है।
सोमवार को इस वाहन को नवगछिया बस पड़ाव पर पुलिस द्वारा रोका गया तथा वाहन पर सवार यात्रियों को उतारा गया। इसके बाद वाहन को नवगछिया थाना ले जाया गया
एसपी ने कहा कि आगे भी अगर लॉकडाउन का अनुपालन नहीं किया जाएगा तो पुलिस प्रशासन कारवाई करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है। इसमें सभी लोग सहयोग करें, तभी इससे निजात पाया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें