नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के फैलाव को कम करने के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत भीड़ वाले कुछ स्टेशनों पर भीड़-भाड़ को कम करने तथा जागरूकता के उद्देश्य से 19 मार्च की मध्य रात्रि से 10 रुपए की जगह 50 रुपये में ही मिलेगा।
जिन स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की दर को बढ़ाया जा रहा है उनमें पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल अंतर्गत नवगछिया के साथ साथ मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर और मुज़फ्फरपुर स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट लेने के लिए अब 50 रुपये देने होंगे।
इसके साथ ही दानापुर मंडल अंतर्गत पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर, पटना साहिब, बख्तियारपुर, बाढ़, आरा, बक्सर, मोकामा, जहानाबाद, बिहारशरीफ एवं राजगीर तथा समस्तीपुर मंडल के सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल, लहेरियासराय, सीतामढ़ी, बेतिया, जयनगर, नरकटियागंज, मधुबनी इत्यादि 12 स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट 31 मार्च तक 50 रुपये में ही मिल सकेगी। जबकि बाजूअन्य सभी स्टेशन पर प्लैट्फ़ॉर्म टिकट पूर्व की भाँति ₹10 में ही मिलते रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें