नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया के मुख्यालय शहर नवगछिया में महाराज जी चौक समीप स्थित मॉल सिटिकार्ट में शनिवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे कुछ युवकों ने उत्पात मचाया। इस दौरान मॉल के गेट पर मौजूद एक कर्मी पर हाथ से वार भी किया।
इस अनहोनी घटना से जहां मॉल के अंदर मौजूद ग्राहक और मॉल कर्मी सहम गए। वहीं मॉल के बाहर भीड़ जमा होते देख युवक निकल गए। पुनः कुछ ही देर बाद कुछ युवक फिर से मॉल पर आ धमके और एक कर्मी को बाहर खींचने लगे। जिसे मुश्किल से बचाया गया। सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही सभी युवक खिसक गए। इस घटना की तत्काल जानकारी मॉल के मैनेजर ने अपने उच्चाधिकारियों को भी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें