राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा निवासी पूर्व सैनिक बरुण कुमार सिंह (बेस्ट शूटर) के वायु सैनिक पुत्र ने इस वर्ष भी समस्त वायु सेना स्तर पर 2 मार्च से 6 मार्च तक जालंधर के आदमपुर में आयोजित राइफल और पिस्टल की शूटिंग कॉम्पिटिशन में गोल्ड मैडल तो हासिल किया ही। साथ ही साथ दो-दो सिल्वर मैडल सहित ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर न सिर्फ रंगरा और नवगछिया का मान बढ़ाया बल्कि भागलपुर के साथ साथ बिहार की ख्याति भी देश भर में साबित कर दी। मतीश की इस उपलब्धि पर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती ने बधाई देते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।
बताते चलें कि नवगछिया के रंगरा निवासी मतीश के पिता बरुन कुमार सिंह ने भी 1985 से 2013 तक आर्मी की नौकरी की। अपने सेवाकाल में ही पिता के प्रयास और अपनी कड़ी मेहनत तथा लगन के बल पर 2011 में एयरफोर्स की नौकरी शुरू की थी। अभी भारतीय वायु सेना के बरनाला में सेवारत है। राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे मतीश सिंह ने गगन नारंग और अभिनव बिंद्रा के साथ भी राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समस्त वायु सेना स्तर पर 2 मार्च से 6 मार्च 2020 तक राइफल एवं पिस्टल के शूटिंग कॉम्पिटिशन में राइफल के व्यक्तिगत इवेंट में 300 में 300 अंकों के साथ गोल्ड मेडल, राइफल के टीम इवेंट में सिल्वर मेडल तथा पिस्टल के टीम इवेंट में भी सिल्वर मेडल जीता। साथ ही ये अपनी कप्तानी और कोचिंग में ओवरआल ट्रॉफी भी जिताया है।
जानकारी के अनुसार आठवीं क्लास से ही मतीश एयर राइफल शूटिंग करता रहा है और बड़ी उपलब्धि में जम्मू कश्मीर का 10 मीटर एयर राइफल का गोल्ड मेडलिस्ट, जूनियर नेशनल में 9th पोजीशन और 34 नेशनल गेम भी जम्मू कश्मीर की ओर से खेल चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें