नवगछिया। स्थानीय मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो डॉ कुमारी सुदामा यादव की अध्यक्षता एवं एनएसएस इकाई की छात्राओं एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० सीता भगत के नेतृत्व में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार ठाकुर विशिष्ट अतिथि थे। जिन्हें प्रधानाचार्य एवं उपस्थित शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया। वही मौके पर प्रधानाचार्य ने जल की आवश्यकता, जल संचय एवं जल प्रदूषण पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया ।
मौके पर विशिष्ट अतिथि ने कहा कि जल को जीवन माना गया है। मानव शरीर जिन पांच महत्व तत्वों से निर्मित है, उसमें जल का प्रमुख स्थान है। जीवन को हरा भरा रखने के लिए मौके पर कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण भी किया गया। वहीं कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ मनिंदर कुमार सिंह, प्रो बिंदेश्वरी सिंह, डॉ प्रमोद यादव, डॉ आरती कुमारी, डॉ सुषमा गुप्ता, डॉ रीना चौहान, डॉ अनीता गुप्ता, डॉ सुशील कुमार मंडल, प्रोफेसर अनिल कुमार मंडल एवं कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सहित काफी संख्या में छात्राएं भी उपस्थित भी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें