इंटरनेट डेस्क, (19 मार्च)। इन दिनों दुनिया एक छिपे हुए दुश्मन के साथ जंग लड़ रही है। दुनियाभर के तकरीबन 160 देशों में ये दुश्मन पहुंच चुका है। इससे लोगों में खौफ है। लोग इससे लड़ रहे हैं और लड़ने की तैयारी में हैं। इस छिपे हुए दुश्मन का नाम है कोरोना (Coronavirus) यानी कोविड 19 (COVID19) । कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट लोगों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। लोगों से बार-बार हाथ धोने या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है।
कोरोना के लक्षणों में बुखार, कफ और सांस लेने में दिक्कत शामिल हैं। इसके अलावा कुछ गंभीर मामलों में इन्फेक्शन की वजह निमोनिया या सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। बेहद कम मामलों में ये बीमारी जानलेवा होती है। इसके लक्षणों की खास बात ये है कि ये आम फ्लू और सर्दी जुकाम की तरह ही है, जोकि किसी को भी होना आम है।
कोरोना को ऐसे दें मात...
- अगर आप अस्वस्थय महसूस कर रहे हैं तो किसी के संपर्क में आए बिना तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
- कोरोना संक्रमण एक कड़ी बनाता है और फिर एक के बाद एक कई लोग इसके शिकार होते हैं। एक संक्रमित आदमी के दूसरे के संपर्क में आने पर ही कोरोना वायरस फैलता है।
- बार-बार मुंह, नाक और आंखों को छूने से बचें और छींकते या खांसते समय अपने मुंह को हमेशा ढकें ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।
- ये संक्रमण खांसी, छींक के छींटों, दूसरे लोगों के मोबाइल, कंप्यूटर, चादर, टेबल आदि इस्तेमाल और खाने की चीजों से ज्यादा फैलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें