नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा ओपी अंतर्गत एनएच 31 पर बीती देर रात एक बेलगाम ट्रक ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी और मौके से भागने में सफल रहा। ट्रक के इस ठोकर से बाइक चालक पूर्णिया के लालगंज निवासी स्व कुलदीप साव के पुत्र श्रीराम कुमार (30) की मौत हो गई।
इस सड़क दुर्घटना में मृतक अपनी गर्भवती पत्नी बीना देवी को लेकर कटिहार स्थित ससुराल जा रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी भी घायल हो गई। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही एम्बुलेंस में उसकी पत्नी को प्रसव हो गया। जिसे तत्काल पुनः अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया गया। पुनः प्राथमिक जांच के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को बेहतर उपचार हेतु भागलपुर भेज दिया गया।
उधर सड़क दुर्घटना में मृत श्रीराम कुमार की लाश को रंगरा पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद लाश को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें