जिले के नवगछिया अनुमंडल में शनिवार के बाद हो रही
विभिन्न विद्यालयों में होली को लेकर छुट्टी छात्रों ने शनिवार को ही एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली खेली और जमकर जश्न मनाया।
इस दौरान सिंघिया मकन्दपुर स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधनाध्यापक सी पी एन चौधरी सहित शिक्षक- शिक्षिकाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने एक- दूसरे को गुलाल लगाया। प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बच्चों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
वहीं भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में भी निदेशक विश्वास झा और प्राचार्य शिखा विश्वास एवं शिक्षकों की मौजूदगी में बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई। इधर बालभारती विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी जमकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें