इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ रीता राय, प्रो भावना झा, आरती कुमारी, डॉ सुषमा गुप्ता, डॉ प्रेमशिला शरण, डॉ अनीता गुप्ता, प्रो मनीषा लाहिरी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी। जिन्होंने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सीता भगत ने महिलाओं की शिक्षा और चिकित्सा तथा इंजीनियरिंग क्षेत्र में उनकी उपलब्धि पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण कुमार ने किया।
सोमवार, 9 मार्च 2020
महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं -डॉ सुदामा यादव
राजेेेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया (भागलपुर)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्थानीय मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ कुमारी सुदामा यादव ने महिलाओं की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि आज का दिन प्रेम, त्याग और आत्मविश्वास तथा समाज के प्रति उत्थान के लिए सम्मान करने का दिन है। अब महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ रही है। समाज के लिए गर्व की बात है कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें