नव-बिहार समाचार, खगड़िया। जिला के महेशखूंट थानांतर्गत बन्नी पंचायत के हरदयाल नगर की एक महिला के कोरोना पोजेटिव मिलने की पुष्टि के बाद खगड़िया जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट हो गया है। उक्त महिला का ससुराल भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत थाना बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो गांव में है, जो इंटर की परीक्षा देने यहां आयी थी।
जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि महिला के कोरोना पोजेटिव होने की पुष्टि के बाद आज सुबह उसके परिवार के 11 सदस्यों को आइसोलेट किया गया है और सबों का सेम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि खगड़िया जिला से सटे बेगूसराय और मुंगेर जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद जिला से सटी सभी रास्तों को सील किया जा चुका है और कई स्तर पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि बाहरी लोगों का प्रवेश नहीं हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें