नव-बिहार समाचार। बिहार के विभिन्न जिलों से आज कुल 37 नए कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से अबतक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 403 हो गई है। जिनमें से आज 14 लोग बक्सर से, 5 मरीज पश्चिमी चम्पारण से मिलें, 3 मरीज पटना से मिलें, 3 मरीज रोहतास से मिलें, 2 मरीज बेगूसराय से मिलें और 4 मरीज दरभंगा, 2 भोजपुर, 1 मधेपुरा, 1 औरंगाबाद और 1 सीतामढ़ी से मिलें हैं। इसके साथ ही बिहार के कोरोना संक्रमित जिलों की संख्या भी बढ़कर 29 हो गई है। राहत की बात है कि 403 में से 65 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर वापस भी हो चुके हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें