नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के देश भर में मामले बढ़कर 28 हज़ार के करीब पहुंच गए हैं। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर लगभग 900 तक पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार (27 अप्रैल) सुबह 5 बजे तक देश में कोरोना वायरस के अब तक 27,890 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 881 तक चला गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में आए कुल 27,890 मामलों में से 20,486 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। वहीं 6523 मरीज ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 1607 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 56 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य दिखता है। यहां कोरोना के अब तक कुल 8068 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 342 तक पहुंच गया है। हालांकि यहां 1188 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इसके बाद कोरोना से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य गुजरात है। यहां कोरोना वायरस के कुल 3301 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में 151 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है, वहीं 313 मरीज यहां ठीक हो चुके हैं।
इसके बाद दिल्ली जो कि कोरोना संक्रमित राज्यों में तीसरे नंबर पर है, यहां अब तक कुल 2918 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 54 है, वहीं 877 मरीज यहां अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके बाद राजस्थान में कुल 2185 मामले सामने आए हैं, यहां कोरोना से 41 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 629 लोग अस्पताल से छूट चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें