नवगछिया (भागलपुर)। लॉक डाउन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से अपने घर नगरह वापस लौटे 51 मजदूरों को गांव के ही पंचायत सरकार भवन में कुछ दिनों के लिए ठहराया गया है। जहां ये सभी लोग खास निगरानी के दौरान रह रहे हैं। जहां इनकी लगातार स्वास्थ्य जांच भी जारी है। वहीं इनके खाने का इंतजाम भी बिहार सरकार द्वारा मुखिया के माध्यम से किया जा रहा है।
इस पंचायत के मुखिया भरत लाल पासवान ने बताया कि शुक्रवार को भी बाहर से वापस गांव लौटे सभी 17 ग्रामीणों और मजदूरों सहित कुल 51 लोगों को मास्क और साबुन मुहैया करा दिया गया है। साथ ही सुबह नास्ता और दोपहर तथा रात में भोजन की भी व्यवस्था जारी है। इस शिविर में शुक्रवार को भी मेडिकल टीम द्वारा इन लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें