इन दिनों देश में कोरोना महामारी का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत ने कई पहलुओं पर बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बीच गुजरात के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर वर्तमान के डबलिंग रेट, जो कि इस समय चार दिन है, पर गौर करें तो अहमदाबाद में मई तक कोरोना संक्रमण के केस आठ लाख तक पहुंच सकते हैं।
बताते चलें कि गुजरात में सबसे अधिक अहमदाबाद में ही कोरोना के कुल 1638 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से 1459 एक्टिव मामले हैं। साथ ही 105 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा अभी तक कुल 75 मरीजों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है।
उन्होंने बताया, 'अमेरिका और यूरोप का डबलिंग रेट अभी चार दिन है। अभी तक सिर्फ दक्षिण कोरिया इसे आठ दिन कर पाया है। अगर हम यह करने में सफल होते हैं तो 15 मई तक यह दस हजार तक जाएगा और 31 मई तक 50 हजार तक।
उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से अहमदाबाद नगर निगम ने कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने की दिशा में कदम उठाया है, हमें पूरी उम्मीद है कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें