नव-बिहार समाचार, नवगछिया (NNN)। भागलपुर जिले के नवगछिया बाजार में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में तीन किलोमीटर तक सील कर दिया गया है। इस बीच लोगों को आवश्यक सेवा उपलब्ध कराने के लिए अनुमंडल कार्यालय द्वारा 10 किराना और 6 दवा दुकानदारों को होमडिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है। लेकिन इन दुकानदारों द्वारा दुकान खोलकर दुकान चलाये जाने की शिकायत मिलने पर एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा है कि होम डिलीवरी के लिए 10 खाद्यान्न और छह दवा दुकानदारों को अधिकृत किया गया है। अगर वे दुकान से भीड़ लगाकर सामान बेचते पकड़े गए तो उनकी भी दुकान को सील कर दिया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें