नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटेंगा करारी में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर
पर गोपालपुर पीएचसी प्रभारी डॉ सुधांशु कुमार पर जानलेवा हमले के आरोपी जदयू नेता चिरंजीवी राय को गोपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले का दूसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि दूसरे आरोपी उसके पुत्र बुलबुल राय की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताते चलें कि पीएचसी प्रभारी डॉ सुधांशु कुमार ने चिरंजीवी राय उसके पुत्र बुलबुल राय पर जानलेवा हमला करने और गाली गलौज करने का मामला दर्ज कराया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें