नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। आज बुधवार को अहले सुबह आये भारी तूफान के कारण भागलपुर जिले का पीपापुल क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे पूर्णिया जिले के सीमावर्ती इलाके के साथ साथ नवगछिया अनुमंडल के उत्तरी भाग का नजदीकी संपर्क भंग हो गया। इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। इसके साथ ही तूफान ने नवगछिया नगर सहित कई इलाकों की फसलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
भागलपुर जिले का यह पीपापुल नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत कोसी नदी पर बना हुआ है। जो भागलपुर जिले के साथ साथ पूर्णिया जिले के सीमावर्ती इलाकों के लिए यह लाइफलाइन का काम करता है। बुधवार की सुबह आये तूफान से इस पीपापुल का दक्षिणी भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो कर अलग हो गया है। इस पीपापुल के सहारे भागलपुर जिले के कई गांवों के अलावा पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड के लालगंज, भगवानपुर, विजय इत्यादि कई गांवों की रोजमर्रा की जिंदगी इस पीपापुल पर निर्भर करती है। जिसके सहारे काफी संख्या में लोग नवगछिया आकर अपना बाजार करते हैं।
इस पीपापुल के संवेदक के अनुसार इस समय लॉक डाउन की स्थिति होने के कारण क्षतिग्रस्त पीपापुल की मरम्मत तत्काल मुश्किल हो रही है। लॉक डाउन के कारण इसे सही करने वाले मजदूर और मिस्त्री नहीं मिल रहे हैं साथ ही वे जाना भी नहीं चाहते हैं। इसलिए इसकी मुकम्मल मरम्मती में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। प्रयास जारी है कि जल्द से जल्द इसकी मरम्मती कराकर इस पर आवागमन को बहाल करा दिया जाय।
वहीं बुधवार की सुबह आये तूफान ने फसलों को भी भारी क्षति पहुंचायी है। जिसमें मक्का की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यह नुकसान नवगछिया के सभी प्रखंड में हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें