नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब नगर पंचायत क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा लोगों को खाद्यान्न वितरण का कार्य गुरूवार से शुरू हो गया। जिसे लेकर नगर क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान्न का उठाव कर दिया गया है। जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत शुरु हो रहे राशन वितरण को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने सभी डीलरों के यहां जा कर उनके भंडार की जांच की।
इस दौरान उन्होंने राशन सामग्री वितरण के क्रम में सामाजिक दूरी पालन करने के लिए बताया गया। उन्होंने सभी डीलरों को उचित मूल्य पर उचित वजन का राशन देने का निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सभी पीडीएस दुकानदारों को राशन का उठाव कर दिया गया है। उन्होंने लोगो से भी अपील की है कि लाभुक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए राशन का उठाव करे। मौके पर वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, विनोद भगत, मोनी गुप्ता, फिरोज आलम आदि अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें