नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंगीभूत नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला महाविद्यालय प्रशासन ने भी लॉकडाउन के दौरान छात्राओं के पठन-पाठन को पूरा करने के लिये ऑनलाइन क्लास व्हाट्सएप और ई-लर्निंग के माध्यम से प्रारंभ कर दिया है। ई-लर्निंग के लिए महाविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल mamcollegenaugachia.com के माध्यम से पठन पाठन सामग्रियों को डालना शुरू कर दिया है।
इस संदर्भ में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डॉ कुमारी सुदामा ने नवबिहार समाचार को बताया कि अभी तक दो शिक्षकों ने अपने विषय से जुड़ी सामग्री डाल दी है। उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह तक सभी शिक्षकों के द्वारा पाठ्यक्रम के अनुसार पठन पाठन सामग्री पोर्टल पर डाल दी जायेगी। व्हाट्सएप पर ग्रुप बना कर पहले से ही छात्राओं को सामग्री प्राप्त कराया जा रहा है। इधर महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी संबंधित विषयों के शिक्षकों के नंबर भी छात्राओं को सार्वजनिक कर दिया है। जिससे वे अपने शिक्षक से सीधा संपर्क कर पठन पाठन को पूरा कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें