नव-बिहार समाचार, भागलपुर। पुलिस जिला नवगछिया में लॉकडाउन के दौरान भी लगातार हो रही हत्या एवं अन्य अपराधों से चिंतित डीआईजी सुजीत कुमार बुधवार को नवगछिया पुलिस मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस जिले में पिछले दो माह की आपराधिक वारदातों की समीक्षा की। इस दौरान नवगछिया एसपी निधि रानी को लगातार हो रही हत्याओं और अन्य संगीन घटनाओं पर अंकुश लगाने और फरार अपराधियों की गिरफ्तार के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा।
डीआईजी ने समीक्षा के बाद पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बैरक में रह रहे पुलिस जवानों ने उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। बैरक में रह रहे पुलिस जवानों को उन्होंने दूरी बनाते हुए अपने बिस्तर लगाने, साफ सफाई पर ध्यान रखने, मास्क लगा कर ड्यूटी करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस संकट की घड़ी में धैर्य और पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने के लिए जवानों की हौसला अफजाई भी की। इसके बाद डीआईजी ने नवनिर्मित पुलिस लाइन भवन का निरीक्षण किया। मौके पर नवगछिया एसपी निधि रानी, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, हेडकवार्टर डीएसपी, नवगछिया थानाध्यक्ष के अलावे पुलिस एसोसिएशन के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें