नवगछिया। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ एवं आरपीएफ व जीआरपी तथा जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में दवा सुविधा सेवा निशुल्क और निस्वार्थ भाव के तहत भागलपुर से एकचारी/ घोघा / कहलगांव /श्री बाबा बटेश्वर नाथ /बाराहाट / पीरपैंती बाजार / मिर्जाचौकी एवं सुल्तानगंज के साथ साथ नवगछिया/ तारापुर / मुंगेर / जमालपुर के आसपास के क्षेत्रों में भेजने की व्यवस्था विगत 11 दिनों से चलाई जा रही है। इस सुविधा सेवा के तहत अभी तक में काफी संख्या में लोगों को दवा भेजा गया है। इस सुविधा सेवा में सिर्फ दवाई का वास्तविक मूल्य लिया जाता है और किसी तरह का कोई सुविधा सेवा शुल्क नही लिया जाता है। सभी जगहों पर इस सेवा की लोगो द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
संस्था के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि राष्ट्रीय महिला जागरण समिति की अध्यक्ष अनुराधा खेतान, प्रभादेवी अग्रवाल, इशिका खेतान, ऋषिका खेतान, मोहम्मद मिनहाज आलम सभी मिलकर दवाइयों की पैकिंग कर रहे हैं। संस्था के द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देकर दवाई मंगवाई जा सकती है।
हेल्पलाइन नंबर.
सुमित अग्रवाल -9473040127,
प्रकाश गोयनका-9431873158
राजेश कानोडिया, नवगछिया 9934070980
कृपया वर्णित मोबाइल फ़ोन के ह्वाट्सएप पर दवाई का विवरण दें, ताकि संस्था आपकी सेवा में तत्पर रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें