नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में लॉक डाउन के दौरान आज फिर सरेआम बंदूक गरजी, इसके साथ ही इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान फुलकिया निवासी उपेन्द्र प्रसाद यादव के बेटे टुनटुन यादव के भाई विनीत कुमार यादव (38)
के रूप में की गई है।
मृतक अपनी BR10Z 8845 नंबर की पैशन प्रो बाइक से कहीं जा रहा था। रघुनी टोला और छोटी परवत्ता के बीच रास्ते में ही तीन गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इलाके में बंदूक गरजी और हत्या की जानकारी पूरे इस्माइलपुर में जंगल की आग की तरह फैल गई। काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इस्माइलपुर पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गयी। घटना का कारण अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है।
वहीं बताया जा रहा है कि मृतक इस्माइलपुर हटिया में अपना प्राइवेट क्लिनिक के तहत डॉक्टरी भी करता था । जो कुछ ही दिनों पहले गांव के ही छात्र मनीष हत्याकांड में जेल से बाहर आया था। मृतक दस महीने पहले हुए गांव के ही मनीष हत्याकांड का नामजद अभियुक्त बताया जा रहा है। जबकि छात्र मनीष कुमार की हत्या के बाद भय से उसके माता पिता गांव छोड़कर अन्यत्र जा चुके हैं।
इधर खबर मिल रही है कि लाश को पोस्टमार्टम कराने अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आई पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच भारी नोंक झोंक भी हुई है। मृतक के परिजन और ग्रामीण इस हत्याकांड के लिए इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष प्रेम कुमार को दोषी बता रहे थे। परिजन लाश को बिना पोस्टमार्टम कराये जबरन वापस सड़क पर लेजाने लगे थे। काफी समझाने के बाद लाश का पोस्टमार्टम कराया जा सका। वहीं मृतक के भाई टुनटुन यादव ने पुलिस को दिये अपने बयान में छह लोगों को नामजद आरोपी बताया है। जिसमें लगभग ग्यारह माह पहले हुए हत्याकांड छात्र मनीष कुमार के पिता पिंटू शर्मा को भी नामजद किया है।
इस घटना के सिलसिले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मामले की छानबीन में लग चुकी है। साथ ही संदिग्ध हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें