नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया का मोस्टवांटेड शार्प शूटर पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा को एसटीएफ ने मंगलवार को नवगछिया-मधेपुरा की सीमा पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ की कार्रवाई में छोटुवा के साथ उसके गिरोह के दो सहयोगियों को भी पुलिस कार्बाइन और करीब चार दर्जन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। मामले की पुष्टि एसटीएफ के आईजी सहित एसटीएफ के एडीजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने भी की है। वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा विस्तृत जानकारी मिलने का इंतजार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें