नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अनुमंडल कार्यालय नवगछिया में एसडीओ मुकेश कुमार ने अनुमंडल अनुश्रवण समिति बैठक कर बताया कि राशन कार्ड धारक के खाते में एक-एक हजार रुपये हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। वैसे राशन कार्ड धारी जिसके खाते में पैसे नहीं जा पा रहे हैं, उनसे आधार कार्ड व बैंक खाता लेकर हस्तांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत प्रत्येक यूनिट पर 5 किलोग्राम चावल पीएचएच एवं अंत्योदय कार्ड धारी को दिया जा रहा है। प्रत्येक राशन कार्ड धारी को एक किलो दाल भी दी जायेगी। मौके पर एसडीओ मुकेश कुमार ने यह भी बताया कि जीविका के माध्यम से वैसे लोगों का आवेदन पत्र लिया जा रहा है जिनका राशन कार्ड नहीं है। वैसे लाभुकों को भी एक हजार रुपये दिये जायेंगे।
वहीं मौके पर जिला पार्षद नंदनी सरकार ने कहा कि बहुत जगह जीविका द्वारा आवेदन नहीं लिया जा रहा है। डीलर सही समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं कर रहे हैं। जिला परिषद विपिन कुमार ने कहा कि इस्माइलपुर में केरोसिन का वितरण नहीं किया गया है। एसडीओ ने एमओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार, पारसनाथ साहू, मुख्य पार्षद डबलू यादव, खरीक दक्षिण की जिला पार्षद कुमकुम देवी, नारायणपुर के प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें